Sunmica दरवाजे सही कीमत में कैसे बनवाए - mica flush door 2023
Rs 2399/-
Starting
(फ्रैश फ्लश डोर फ्रेश माइका के दरवाजे)
यहां हम आपके लिए mica flush door दरवाजे खरीदते समय क्या सावधानी और जानकारी आपको रखनी चाहिए उसके बारे में प्रैक्टिकल जानकारी देंगे , तो चलिए शुरू करते है ।
सही flush door का चुनाव
Flush door वाटर प्रूफ और नॉन वाटर प्रूफ दोनो क्वालिटी में आता है।
वॉटर रेसिस्टन PF flush door दरवाजे / mica door की कीमत क्या पड़ती है इस क्वालिटी के Flush Door पर ?
ये mica के दरवाजे बनवाने के लिए काफी अच्छी
क्वालिटी का फ्लश डोर होता है, आमतौर पर इसमें pine का फ्रेम और पॉपुलर वुड ठोस रूप में भरा होता है , और ये डबल कोर में आता है ये phenol bonded darwaja होता है मतलब आप इसको आगर पानी में 2-3 दिन डूबा के रखे तो भी इसकी ply खुलने की शिकायत नहीं आएगी मतलब ये पूरी तरह से वाटर रेसिस्टेंट होता है ।
Pf flush door कीमत - 105/sqfoot से 125/sqfoot के बीच में 30mm मे अच्छा phenol bonded flush door दरवाजा आ जाता है। 35mm ,40mm में भी flush door आते हैं उसकी कीमत और भड जाती है ।
Mica के दरवाजे इस Flush door पर अगर आप बनवाते है तो आपको दरवाजे में शिकायत आने की संभावना काफी कम हों जाएगी और इसमें आपको sunmica भी phenolic quality की चुननी चाहिए mica sheet आप चाहे 1mm, 0.8mm, 0.7mm कोई भी mica चुने पर वो phenolic होनी चाहिए और 1st की नई mica sheet होनी चाहिए 2nd की या पुरानी mica नही उपयोग करनी चहिए कई लोग रेट कम करने के चक्कर में 2nd की माइका शीट लगा देते है इसका नुकसान बाद में ग्राहक को ही होना है।
MR Flush door दरवाजे/ Mica दरवाज़े की कीमत क्या पड़ती है इस क्वालिटी के flush gate पर
ये दरवाजा वॉटरप्रूफ नही होता पर क्वालिटी काफी अच्छी होती है और ये ठोस दरवाजा होता है । इसमें भी पाइन का फ्रेम और पापुलर या मिक्स वुड ठोस रूप में फिल्ड की जाती है, ये ज्यादातर ट्रिपल कोर में आता है।
ये flush door rs75/sqfoot से लेकर rs 90/sqfoot तक आता है।
Mica pasting कराने का सही तरीका क्या है?
डोर के उपर mica चिपकाने का सही तरीका hot press या cold press से उच्चतम दवाब और mica pressing की सही तकनीक एवम कंपेटिबल ग्लू या फेविकोल के उच्चतम उपयोग से ही सही मानकता वाला mica door तैयार करना होता है। इन्ही मानकों का ध्यान रखते हुए अगर mica door तैयार करते है ।उसमे न तो माइका फूलने की शिकायत आएगी न चटकने की शिकायत आएगी।
"इसके विपरित अगर हम लोग हाथ से माइका चिपक बाते है तो तब दरवाजे पर उचित प्रेशर न लगने के कारण कई बार माइका गेट पर सही चिपक नही पाती है और फूल जाती है। जिसे बाद में सही नही किया जा सकता है"
माइका दरवाजे को Hot press या cold press के द्वारा बनवाने के कुछ प्रमुख फायदा ये है की हॉट प्रेस या कोल्ड प्रेस करने के दौरान इंडस्ट्री के उच्चतम मानक का ग्लू ही उपयोग हो सकता है अन्यथा गेट पर माइका का दरवाजा तैयार ही नहीं होगा।
Adosurface दरवाजों के लिए पूरे Asia - Pacific region मे एक जाना माना नाम है।ये ब्लॉग Adosurface द्वारा स्पॉन्सर किया गया है।
आप दरवाजों के लिए संपर्क कर सकते है ।
Call/WhatsApp - 8770231245
9580889811
ReplyDelete